शमा फाउंडेशन द्वारा वृद्धाश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया*

शमा फाउंडेशन द्वारा वृद्धाश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया*

 

 

शमा फाउंडेशन के द्वारा वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर जनपद बहराइच में उपस्थित सभी वृद्ध जनों को मिष्ठान और खाद सामग्री वितरित किया गया।

————–

शमा फाउंडेशन के द्वारा वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर जनपद बहराइच में उपस्थित सभी वृद्ध जनों को मिष्ठान और खाद सामग्री वितरित किया गया।

शमा फाउंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन ने वृद्धाश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

वाचन, स्पीच,मन की बात, नृत्य,संगीत ढोलक आदि में बुजुर्गों ने प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा से सभी को हैरान कर दिया।

शमा फाउंडेशन की टीम ने सभी बुजुर्गों से बातचीत की उनका हाल-चाल लिया और उनके मन के भाव को प्रकट करने का मौका दिया सभी ने अपने मन की बाते एक दूसरे से साझा करते हुए अपने विचार प्रकट किया।

वृद्धाश्रम में तकरीबन 100 से अधिक संख्या में बुजुर्ग उपस्थित थे। सभी को शमा फाउंडेशन ने मिष्ठान और खाद्य सामग्री वितरित किया।

विद्याश्रम में भी टैलेंट प्रतिभा देखने को मिली बुजुर्ग महिलाओं ने संगीत नृत्य स्पीच आदि प्रतिभा को सभी के सामने प्रस्तुत किया।

शमा फाऊंडेशन की प्रबंधक शमा परवीन ने शमा फाऊंडेशन की टीम के साथ सभी को सम्मानित किया।

शमा फाउंडेशन टीम में मोहम्मदअल्ताफ, मुशीर, ममता यादव, विनद्यय वासिनी, नेहा द्विवेदी, रश्मि पांडेय,कृष्ण कुमार, तृप्ति ,पूजा ,वंदना,शगुफ्ता, अशफाकअहमद,शबनम,काजल, सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। शमा परवीन ने अपनी पूरी टीम के साथ वृद्धाश्रम का व्यवस्था का जायजा लिया।

शमा फाउंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन और मोहम्मद अल्ताफ कोषाध्यक्ष द्वारा

वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी जी को पुनीत कार्य हेतु सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

इसके साथ साथ वृद्धाश्रम के संरक्षक कृष्ण कुमार, वृद्धाश्रम महिला अधिकारी रिंपी शुक्ला, रीना मिश्रा, पूनम शुक्ला आदि के पुनीत कार्य हेतु सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

शमा फाउंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन और शमा फाऊंडेशन की पूरी टीम को वृद्धाश्रम में मौजूद सभी बुजुर्गों ने बहुत दुआएं दी और दोबारा आने का जल्द ही आने का निमंत्रण भी दिया।

Related posts

Leave a Comment