कोतवाली कर्नलगंज में खड़े ट्रक से टूल किट चोरी,पुलिस मौन
पीड़ित की नहीं ली गई तहरीर,जिम्मेदारों पर उठ रहे गंभीर सवाल
कर्नलगंज, गोण्डा। खनन मामले में कोतवाली परिसर में सीज खड़े ट्रक से टूल्स व लोहा चोरी होने का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। जिसमें पीड़ित की तहरीर ना लेकर उसे भगा देने का स्थानीय पुलिस पर आरोप भी लगा है।
पूरा मामला कर्नलगंज कोतवाली से जुड़ा है। जहाँ खनन मामले में कोतवाली परिसर में
सीज खड़े ट्रक से टूल्स व लोहा चोरी हो गया। कोतवाली परिसर में खनन के मामले में एक ट्रक सीज कर खड़ा कराया गया था। बगल में डग्गामारी करने वाली एक बस भी सीज कर खड़ी करायी गयी थी। ट्रक पर तैनात कर्मचारियों का आरोप है कि शनिवार को जब उनके आदमी खाना खाने घर चले गये उसी वक्त बस पर तैनात लोगों ने उनके ट्रक से जैक व जरूरी सामान सहित कमानी का लोहा आदि चोरी कर लिया। जब ट्रक वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने पता लगाना शुरू किया। ट्रक के भीतर से बस संचालक का विजिटिगं कार्ड व एक अन्य आधार कार्ड भी मिला। जिस पर दीपक सिंह पुत्र भगवान बक्स सिंह निवासी देवी तिलमहा ने ट्रक से सामान चोरी करने की लिखित शिकायत कोतवाली में देने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस ने तहरीर नहीं लिया और उसकी सहायता करना तो दूर उल्टे पीड़ित को ही यह कहकर भगा दिया कि जाओ यहां कोतवाली से कौन चोरी कर लेगा? जिससे पीड़ित अपने ट्रक से चोरी हुए सामान का पता लगाने के लिए दर दर भटक रहा है। इस घटना के बारे में जब क्षेत्राधिकारी विनय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि इस विषय में जानकारी नहीं है। कोतवाली से पता कराया जा रहा है। वहीं कोतवाली का सीयूजी नंबर बंद होने और मामले से अवगत ना कराने पर क्षेत्राधिकारी ने नाराजगी जताते हुए पता लगाने की बात कही।