महिला ग्राम प्रधान ने पूर्व प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप

महिला ग्राम प्रधान ने पूर्व प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप

मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी हलधरमऊ को सौंपी जांच।

कर्नलगंज, गोण्डा । तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत एक गांव की महिला प्रधान ने पूर्व प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी हलधरमऊ को जांच सौंपी है।

प्रकरण हलधरमऊ ब्लाक के ग्राम पंचायत पिपरी रावत से जुड़ा है। यहाँ की महिला ग्राम प्रधान शबाना सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर गाँव के पूर्व प्रधान पर दबंगई का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि पूर्व प्रधान ने अपने घर के नजदीक स्थित कम्पोजिट विद्यालय में अस्थाई पंचायत भवन स्थापित कर लिया है और उसकी चाभी भी अपने पास रख ली है। यही नहीं महिला प्रधान ने पूर्व प्रधान पर शोषण का आरोप लगाते हुए हर कार्य में दखल देने की भी शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि गांव में प्रधान व सदस्य ज्यादातर महिलाएं हैं। ग्रामीणों ने पिपरी रावत में बने कन्या पाठशाला में अस्थाई पंचायत भवन स्थापित कराने की मांग की है। वहीं प्रकरण को संज्ञान में लेकर सीडीओ ने बीडीओ हलधरमऊ को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

Related posts

Leave a Comment