एसपी के निर्देशन में जिले के समस्त थानों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जन सामान्य को यातायात के नियमों को पालन कराने हेतु दिलाई गई शपथ
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता के अनुरूप समस्त थानों द्वारा विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं व आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने/कराने का संदेश दिया। दो पहिया वाहनों पर हेलमेट प्रयोग करने व दो ही सवारी बैठ कर चलने, चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर चलने, हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबधी प्रपत्रों को साथ रखने, यातायात के नियमों का पालन करने, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को पास दिए जाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, गलत साइड से ओवरटेकिंग न करने, वाहन की नियमित जाँच तथा सर्विस कराने व पर्यावरण को प्रदूषित न करने इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा यातायात के नियमों का पालन करने हेतु शपथ भी दिलायी गयी।