*कीचड़ से भरा रास्ता ग्रामीणों को आने जाने के लिए करना पड़ रहा कठिनाइयों का सामना*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
बालपुर/गोंडा । एक तरफ सूबे की सरकार सभी गांवों को सड़क और तरह तरह की योजनाएं मुहैया करा रहीं हैं , तो वही जनपद गोंडा के कुछ ग्राम पंचायतों में विगत कई वर्षों से ग्रामीणों को आने-जाने का रास्ता भी नहीं बन पाया ।
बताते चलें कि विकासखंड परसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गोड़वा के ग्रामीणों ने रास्ते पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि दुर्गोड़वा को जाने वाली सड़क लगभग 35 वर्षों से नहीं बन पाई है , बरसात के मौसम आने पर वह पूरी तरह से पानी और कीचड़ में तब्दील हो जाती है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है चुनाव नजदीक आते हैं सभी पार्टियों के नेताओं का कहना रहता है कि सड़क कार्य बहुत जल्द ही करा दिया जाएगा लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद किसी अधिकारियों और नेताओं की सड़क की तरफ नजर भी नहीं पड़ती ऐसे में बरसात के मौसम में बच्चों को स्कूल जाने और अपने व्यक्तिगत कार्य से जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन सरकार के अन्य योजनाओं को मुहैया कराने की बात ही अलग है सड़क से संबंधित आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।
गांव के निवासी देव सरन, त्रिवानीलाल , सुभाषचंद्र, महेश कुमार,राजेश कुमार, अलोक कुमार, जमुना प्रसाद, रिंकू तिवारी, रमेश प्रसाद, मुकेश कुमार, श्यामबली , सन्तोष कुमार, विकास कुमार, दिनेश कुमार, बीरबली, शिव बली,, राहुल, प्रीती, किरन, मालती देवी, कलावती शीला, केवला सहित आदि लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर सड़क बनवाने की मांग किया और बताया कि अगर मेरी सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री तक भी अपनी बातों को लेकर पहुंचेंगे ।