स्लग *बचपन का रंगबाज निकला धंधे में दारू बाज *

स्लग

*बचपन का रंगबाज निकला धंधे में दारू बाज *

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

एंकर खबर है गोंडा जनपद के थाना

वजीरगंज के बेलिया ग्राम सभा से जहां एक जितेंद्र चौहान नाम का व्यक्ति पहले से शातिर अपराधी है और गांव वालों को भी काफी धमकाता रहता है गांव मेंअपना एक जलवा कायम कर रखा है अब हुआ कच्ची शराब का धंधा शुरू कर दिया है हीरालाल नाम के व्यक्ति से शराब लाने के लिए नवाबगंज क्षेत्र से कहा वह अपनी गाड़ी पर शराब लाने से मना कर दिया इसी बात को लेकर के जितेंद्र चौहान जो पहले से अपराधी है वह हीरालाल को व उसके परिवार वालों को लाठी डंडे से मार दिया जिसमें हीरालाल की मां को काफी चोटें आई हैं तत्काल हीरालाल ने 112 नंबर फोन करके पुलिस सहायता मांगी पुलिसिंग व्यवस्था स्वस्थ होने के कारण वादी हीरालाल को न्याय नहीं मिला और पीड़ित को 112 की पुलिस थाने पर ले आई फिर वाह मौके पर थाना वजीरगंज में तहरीर देकर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज में मेडिकल कराया गया था

 

लेकिन सवाल इस बात की है कि ऐसे शातिर अपराधी व्यक्ति को कब तक शाह मिलती रहेगी थाना वजीरगंज पुलिस की इसी बात को लेकर के आज प्रार्थी हीरालाल अपनी मां को लेकर के पुलिस अधीक्षक गोंडा से न्याय की गुहार लगाई और यह हीरालाल व गांव की जनता का आरोप है कि वह पूर्व का शातिर अपराधी किस्म का व्यक्ति है अगर इसको सजा नहीं मिलेगी तो हम हम वह हमारे परिवार पर कभी भी वार कर सकता है।

 

 

वायरल वीडियो

 

बाइट हीरालाल

 

कुछ फोटो

Related posts

Leave a Comment