रुपये के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज
परसपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत आटा पंचमपुरवा निवासी जमील पुत्र ननकऊ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की सुबह करीब छह बजे विपक्षी मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ लाठी डण्डा से मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार सुनकर गांव के लोगों ने पहुंचकर बीच बचाव कराया। जिस पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उसी के गाँव निवासी रईश पुत्र फकीर मोहम्मद के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।