*सरकारी खलिहान को दबंग भू माफियाओं ने किया कब्जा*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोंडा तरबगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनहना मे दबंग भू-माफियओ ने राजस्व विभाग को खुली चुनौती देते हुए आंतक मचा रखा है और सरकारी/खलिहान की जमीन पर दुबारा अबैध कब्जा कर लिया है जो राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ खाली कराया था।
बताते चले की तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनहना के मजरा घीसीराम पुरवा निवासी सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने थाना वा तहसील दिवस में दिए शिकयती पत्र मे आरोप लगाया की गाँव के दबंग भू-माफिया ने खलिहान की जमीन कब्जा कर रखी है जिससे गाँव वाले काफी परेशान है जनहित को देखते हुए जमीन से अबैध कब्जा खाली करवाने की कृपा की जाय। जिस पर तरबगंज थाने के उपनिरीक्षक लालबिहारी ने अपनी रिपोर्ट भी तहसील प्रशासन को भेज दी है जिसमे अबैध कब्जा दिखाया गया है जिस पर कार्रवाई करते हुए अबैध कब्जा खाली कराया जाय जिससे ग्रामीणो की परेशानी दूर हो सके।शिकायत वा पुलिस की रिपोर्ट पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाँच की और पुलिस बल के साथ खलिहान की जमीन से अबैध कब्जा खाली कराया कब्जा खाली कराने के बाद दबंंग भू-माफियाओ ने राजस्व विभाग की टीम को खुली चुनौती देते हुए दुबारा कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत तहसीलदार तरबगंज से की है।पीड़ित सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की साहब येओ खलिहान की जमीन है जिस पर गाँव के दबंग भू-माफियाओ ने अबैध रूप से कब्जा कर रखा था जिसे राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ खाली कराया था लेकिन खाली होने के बाद दुबारा दबंगो ने फिर से कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत तहसील दिवस में की है