वरिष्ठ पत्रकार की मौत पर शौक
बहसूमा। वरिष्ठ पत्रकार नन्दकिशोर गोयल की लम्बी बिमारी के कारण आकाशमिक देहांत हो गया। देहांत की खबर की सूचना पर पत्रकार जगत में शौक की लहर दौड़ गई। पत्रकारों व सामाजिक लोगों ने परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे। बताते चलें कि पूर्व वरिष्ठ पत्रकार नन्दकिशोर गोयल पिछले 35 सालो से सभी अखबरो के डीलर थे। इन्होंने अपने जीवन में अच्छी सेवा देने से पिछे नही हटे। वह काफी दिनो से बिमार होने के कारण दिल्ली अस्पताल में भर्ती थे। जिनकी सोमवार की सुबह आकाशमिक देहांत हो गया। उनको शौक सभा देने में पत्रकार प्रवेन्दर चौधरी, मोबीन सलमानी, अनील शर्मा, अमित गुर्जर, आशीष चौधरी, अकुश शर्मा, नरेश देशवाल, अर्जुन देशवाल, अरविंद शर्मा, सजीव पान्डे, इसरार अंसारी, कृष्ण अवतार, रजनीश विश्वकर्मा, आबिद हुसैन, समाजसेवी सुमित चहल, सुधीर अहलावत, पप्पू चहल, जितेन्द्र राठी, चैयरमैन सोनू चहल, अरशद अल्वी, वकीला बैगम, वरिष्ठ लिपिक मौहम्मद कामिल खा आदि शामिल रहे।