*प्रेस नोट* *कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार* *दिनांक 21/09/2023*

*प्रेस नोट*
*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*दिनांक 21/09/2023*

*ज्वालापुर पुलिस की शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही 50 पव्वे देशी शराब के साथ 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्रवाई करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा* को निर्देशित किया गया उक्त के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्राअंतर्गत टीमों का गठन किया गया। नशा माफिया के विरुद्ध अलग अलग टास्क दिये गये के क्रम में दिनाक 20-9-23 को दौराने चैकिंग 50 पव्वे देशी शराब के साथ 01अभियुक्त को लालपुर ज्वालापुर से किया गया। गिरफ्तार जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 727/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम वनाम सौरभ पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त को आज ही मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-सौरभ पुत्र योगेश निवासी H0N0-457 type 2 BHEL सेक्टर 4 कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

*बरामदगी*
50 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

*पुलिस टीम*
1-का01312 रणवीर सिंह
2-का0876 अंकित कवि

Related posts

Leave a Comment