कर्नलगंज तहसील परिवार को हुई दो बड़ी क्षति
वरिष्ठ अधिवक्ता रामतेज तिवारी एवं अमीन के पद पर कार्यरत रहे दिनेश मिश्रा का असामयिक निधन
अधिवक्ता संघ,तहसील परिवार के साथियों सहित उनके सगे संबंधियों में शोक की लहर।
कर्नलगंज, गोण्डा। शनिवार को तहसील कर्नलगंज परिवार की दो बड़ी क्षति हो गई। बार एसोसिएशन कर्नलगंज के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामतेज तिवारी उम्र करीब 65 वर्ष का इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर अधिवक्ता संघ सहित उनके सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई। रामतेज तिवारी के जूनियर लाल बाबू मिश्रा एडवोकेट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम सेहरिया कला निवासी रामतेज तिवारी कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे और स्वास्थ्य में सुधार न होने पर एक सप्ताह पूर्व उन्हें लखनऊ स्थित सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार की भोर में उन्होंने अंतिम सांस लेकर दुनिया छोड़ दी। सरल स्वभाव के धनी व अति मिलनसार रामतेज तिवारी वर्ष 2015 के कार्यकाल में अधिवक्ता संघ के मंत्री भी रह चुके हैं। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अधिवक्ता संघ सहित उनके सगे संबंधियों,परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार शनिवार की शाम को उनके पैतृक गांव सेहरिया कला में किया गया। इसी के साथ ही तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता के बाद अमीन के पद पर तैनात रहे दिनेश मिश्रा उम्र करीब 50 वर्ष के असामायिक निधन की खबर सुनकर लोग स्तब्ध रह गए।कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के ब्लाक कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम दत्तनगर (सुदई पुरवा) निवासी व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष मिश्रा के छोटे भाई दिनेश मिश्रा जो अमीन के पद पर कार्यरत थे । बहुत ही मिलनसार मिजाज के दिनेश मिश्रा की तबियत बिगड़ने पर उन्हें कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था, लेकिन डाक्टरों की लाख कोशिशों के बाद इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस लेकर संसार छोड़ दिया। बताया जाता है कि कर्नलगंज तहसील में लम्बे समय तक सेवा देने के बाद अभी कुछ दिनों पहले उनका तरबगंज स्थानान्तरण हो गया था। उनके बड़े भाई सुभाष मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर में कटराघाट स्थित सरयू तट पर किया गया। वहीं तहसील परिवार के दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आकस्मिक निधन से तहसील परिवार की बड़ी क्षति मानी जा रही है। दोनों लोगों के निधन की खबर से तहसील के अधिकारी,कर्मचारी,अधिवक्ता सहित अन्य लोग भी स्तब्ध व दुखी हैं।