नहीं थम रहा रहा लव जेहाद का मामला,कर्नलगंज में आया सामने
नाबालिग दलित बालिका को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ करने और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने के मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, बालिका बरामद।
कर्नलगंज, गोण्डा । उत्तरप्रदेश में सत्तासीन योगी सरकार द्वारा धर्मांतरण पर सख्त कानून बनाने के बाद भी लोगों के हौसले बड़े हुए हैं और लगातार इस तरह की घटनाएं खासकर नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म करने व छेड़छाड़ करने और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने की घटनाएं होती देखी जा रही हैं। इसी तरीके का एक मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है, जहां पीड़िता के पिता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि मोहल्लों में मछली बेचने का काम करने वाले एक गैर जनपद निवासी व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग बालिका को बुरी नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। जिसकी सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में बालिका को बरामद किया। फिलहाल योगी सरकार का धर्मांतरण पर कानून ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने में कामयाब हो सकेगा यह कहना बहुत ही मुश्किल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव के रहने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने दी गई तहरीर में कहा है कि मेरे ही गाँव में मछली पालन व मछली बेचने वाले वाहिदू पुत्र अज्ञात निवासी जिला सिद्धार्थनगर उसकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 14 वर्ष को दिनाँक 15.11.2022 को समय शाम लगभग 7 बजे प्रार्थी व घर के सदस्यों के व्यस्त होने का मौका पाकर अन्य के सहयोग से बुरी नियत से बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गये। जिनका पता लगाकर दिनांक 18.11.2022 को मुकदमा लिखाने आया हूँ। जिससे श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा मुकदमा लिखवाकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। जिसकी सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आनन-फानन में बालिका को बरामद कर लिया है।