महिला की पिटाई कर लज्जा भंग करने का प्रयास
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। थाना परसपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की निवासिनी महिला की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। जिसमें नंदकिशोर, अंजनी,हृदय,ओमप्रकाश,कन्हैया व अज्ञात लोग शामिल हैं। मामले में महिला का आरोप है कि बीते बुधवार को उसका पुत्र बांस काटने जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने उसके पुत्र की पिटाई करनी शुरू कर दी। हल्ला गुहार सुनकर वह अपने पुत्र को बचाने दौड़ी तो आरोपी उसकी भी पिटाई करने लगे। यही नहीं उसका कपड़ा फाड़ कर लज्जा भंग करने का भी प्रयास किये। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर संतोष कुमार सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।