कौमी एकता दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन,दिलाई गई शपथ
कटरा बाजार, गोण्डा। कौमी एकता दिवस/पखवाड़े के अन्तर्गत संगोष्ठी आयोजित कर देश की अखंडता, एकता एवं धर्मनिरपेक्षता की शपथ दिलाई गई ।
नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के बैनर तले विकास खण्ड कटरा बाजार अन्तर्गत राम पियारे शुक्ल इण्टर कॉलेज आदर्श नगर में कौमी एकता दिवस/पखवाड़ा के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित कर उपस्थित लोगों को कौमी एकता, देश की अखंडता एवं धर्म – निरपेक्षता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य देवब्रत शुक्ल व संचालन राजेश पाण्डेय ने किया।इस दौरान लालबाबू तिवारी , श्यामनारायन मौर्य, राजेन्द्र दूबे, अमर सिंह, श्रीमती अर्चना द्विवेदी,श्रीमती अनीता मिश्रा, सुश्री भावना,राधा मिश्रा, घनश्याम मिश्रा,उमेश सहित अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।