करमा सोनभद्र स्थानीय थाना अंतर्गत करमा और केकराही बाजार में यातायात जागरुकता अभियान थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा चलाया गया । इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा उक्त कार्यक्रम में वाहन चालकों,राहगीरों, छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । बाजार में उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि वे बिना हेलमेट मोटरसाइकिल और बीना सीट बेल्ट के,चार पहिया वाहन न चलाएं चलते वाहन पर मोबाइल से बात न करें अत्यधिक तेज गति में तथा गलत दिशा से वाहन न चलायें जिससे कि सभी सुरक्षित अपने-अपने घरों पर पहुंचे । तथा सभी से बगैर लाइसेंस के वाहन न चलाने की अपिल किए साथ ही साथ सड़क पर वाहनों चलाते समय वाहन के बीच उचित दूरी बनाये रखने हेतु भी जागरुक किया गया । सड़क दुर्घटना होने वाले कारणों तथा इसके उपरान्त होने वाली कानूनी प्रक्रिया के सम्बंध में भी लोगों को जानकारी दी गयी, साथ ही उपस्थित लोगों से अपने साथी व मित्रों को भी इस सम्बंध में जागरुक करने की अपील की ।जिससे सड़क पर सभी यातायात नियमों का पालन कर सके तथा सुरक्षित रहें
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...