क्षत्रिय महासभा की ओर से हुआ होली मिलन,व नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान,
ताहिर खान
क्षत्रिय महासभा हरदोई की ओर से क्षत्रिय भवन में होली मिलन व नवनिर्वाचित क्षत्रिय विधायक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जहां पर महासभा की ओर से सगंठन को मजबूती प्रदान करने के साथ ही,समाज में क्षत्रिय की हर क्षेत्र में अहम भूमिका हो इस पर परिचर्चा की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सवाजपुर विधायक माधवेन्द्र सिंह रानू ने मां शारदे के चित्र पर पुष्पांजलि देकर किया।महासभा के महामंत्री दीपू सिंह अरसेनी ने मुख्य अतिथि विधायक को पगडी पहनाकर उनका स्वागत किया।क्षत्रिय बंधुओं को संबोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह अटिया ने कहा की क्षत्रिय समाज हमेशा ही समाज का रक्षक रहा है।ये बात सभी क्षत्रियों को याद रखनी है।प्रत्येक क्षत्रिय का धर्म है की समाज में कोई भी दबाकुचला व्यक्ति हो तो उसकी मदद के साथ ही उसका उत्थान करें।महासभा के कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सभी को गुदगुदाते हुए होली पर मनमोहक फाग सुनाए।महासभा की महिला विंग की अध्यक्षा सीमा सिंह ने सभी को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।भरखनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध धीरेन्द्र सिंह सेनानी ने कहा की जब कोई व्यक्ति अपने परिवार के बीच सम्मानित होता है तो उस खुशी की कोई सीमा नही होती।मुख्य अतिथि सवाजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने सभी को होली की हार्दिक बधाई देता हुआ कहा की क्षत्रिय को हमेशा ही समाज हित के विषय में कार्य करने चाहिए वह हमेशा ही त्याग और सर्मपण के लिए जाना जाता है।वह हमेशा ही समाज के हित के साथ क्षत्रिय परिवार और महासभा के हित में तत्पर रहूगां।कार्यक्रम का सचालन अशोक सिंह लालू इस मौके पर प्रमुख रूप से महासभा के अध्यक्ष राजपाल सिंह शिवशरण सिंह महेन्द्र पाल सिंह पालपुर पूर्व प्रमुख सुरसा रामपाल सिंह वीरेंद्र सिंह मलेहरा युवा अखिलेश सिंह आशा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह जीतू,अखिलेश सिंह सिकरवार विवेक सिंह म्यौनी बिपिन सिंह पचकोहरा संजय सिंह भिरिया सुबोध सिंह दीपू आरपी सिंह मान सिंह अमित सिंह चढिया आकाश सिंह विलैहरी आदि मौजूद रहे।