जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
मवेशी चराने गये गये ग्रामीण वृद्ध को बाघ ने बनाया निवाला
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
कुकरा मैलानी लखीमपुर
जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गाव प्रवस्त नगर निवासी सराफत अली पुत्र मूला उम्र 60वर्ष जोकि पास के ग्रन्ट नं 3 वीट के जंगल मे मवेशियों को चराने गये थे कि वहा पहला से ही घात लगाए बाघ ने उन पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना पाकर उनके परिजन व वन विभाग के कर्म चारी वन दारोगा महावीर सिह व आकाश खरवार व वन रक्षक प्रह्लाद सिह सहित अन्य वन कर्मी तथा कुकरा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार हमराह पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया तथा घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था घटना के बाद से वन विभाग की टीम द्वारा लगातार जंगल की निगरानी जारी है ।
वाइट = मृतक का पुत्र