बृजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा युवा किसान मोर्चा सोनभद्र के बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने अंगवस्त्रम के साथ दी शुभकामनाएं।
जयप्रकाश वर्मा
करमा सोनभद्र ।
ब्रजेश पाठक को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर सोनभद्र के भाजपा किसान मोर्चा के बरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष, प्रभारी दया शंकर पाण्डेय ने लखनऊ उनके आवास पर शनिवार को दोपहर में अंगवस्त्रम से स्वागत करते हुए तथा मुँह मीठा कराते हुए शुभकामनाएं दी।तथा सोनभद्र के यथा स्थिति को याद दिलाते हुए किसानों की समस्या को रखा। श्री मिश्रा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि सोनभद्र की धरती पुत्रों से अपार स्नेह है। मैं मुख्य मंत्री से मिलकर किसान खुशहाल जीवन की बात करूंगा जिससे किसानों की आय दुगुनी होने का सपना साकार हो सके।मैं भी किसान पुत्र हू मुझे किसानों का दर्द मालूम है।हर सम्भव प्रयास सोनभद्र के लिए जारी रहेगा चाहे कोई भी हो जाति धर्म से हट कर विकास किया जायेगा हमारी सरकार सबका साथ सबका विश्वास के साथ कार्य करती रही है करती रहेगी l