राम कथा का पांचवा दिन आज कथा का प्रसंग राम का विवाह उत्सव भारत विश्व गुरु था विश्व गुरु रहेगा स्वामी सुधीरा नन्द जी*
डॉ. कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर श्री राम कथा का आयोजन प्रगति भारती के तत्वाधान में कथा स्थल गोनार्द लान में कथा हो रही है श्री राम कथा का पांचवा दिन आज कथा का प्रसंग राम का विवाह उत्सव कथावाचक स्वामी सुधीरा नन्द जी महाराज ने व्यासपीठ से तथा कह रहे हैं कथा में जो बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं उनको अंग वस्त्र देखकर किया सम्मानित कथा के बाद आरती आरती के बाद प्रसाद का किया गया वितरण भारी संख्या में महिलाएं भक्तगण कथा सुन रहे थे कथा के आयोजक विनोद कुमार शुक्ला हाई कोर्ट वकील ने मंच पर कथा में सहयोग करने बचत हिस्सा लेने संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित आनंद विक्रम सिंह उर्फ अनु भैया जिला पंचायत उपाध्यक्ष सदस्य महेंद्र सिंह महेंद्र सिंह छाबड़ा अनिल सिंह एडवोकेट जगन्नाथ पांडे बृज किशोर तिवारी सुरेश तिवारी मनोज सिंह राज बाबू गुप्ता श्रीमती सरोज अग्रवाल के तरफ से भंडारे का प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी कथावाचक स्वामी सुधीरा नन्द ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरा जन्म क्षेत्र जौनपुर है कर्म क्षेत्र काशी है ज्यादा समय हमारा काशी में बीता है काशी से में आया हूं एक कथा 11 नवंबर से प्रारंभ हुई है कथा का पांचवा दिन राम का विवाह उत्सव मनाया गया विदेशी आक्रमणकारी आए हार कर भाग गए भारत जैसा था वैसे भारत है भारत विश्व गुरु है विश्व गुरु रहेगा बनारस में ज्ञानवापी मंदिर का जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ज्ञानवापी मंदिर में जो शिवलिंग मिला है वह सच है सत्य है हम लड़ाई झगड़ा नहीं चाहते हैं ज्ञानवापी मंदिर की सफलता मिली है जिस दिन बाबा विश्वनाथ की कृपा होगी उस दिन कोर्ट का निर्णय आ जाएगा पत्थर की जांच हो जाए वास्तव में पत्थर क्या है वह जांच करने नहीं दे रहे हैं क्योंकि उनके मन में खोट है मंदिर में शिवलिंग मिला है देश में जितने लोग रहते हैं यह देश सबका है जिसको प्रेम है वही देश चलाएगा इस देश को सनातन धर्मी ही देश चलाएंगे क्योंकि इस देश की मिट्टी में उसका जन्म हुआ है भारत में मुसलमान के पूर्वज पहले हिंदू थे चाहे इसाई हो चाहे मुसलमान है तो पहले हिंदू यहां हिंदू जात के अलावा कोई दूसरा जात है भी नहीं भारत से अरब देश से आक्रमण कारी जो लोग इनको कोकोनट किया अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की
विजुअल
कथावाचक स्वामी सुधीरा नन्द जी की बाइट