पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो:-तहसील अध्यक्ष आशीष चौधरी एवं संयोजक मुनेन्द्र त्यागी

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो:-तहसील अध्यक्ष आशीष चौधरी एवं संयोजक मुनेन्द्र त्यागी

:-पत्रकार को मिले मूल सुविधा

:-मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सोते हुए तहसील संगठन के पदाधिकारी

बहसूमा/मवाना। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट उपज संगठन के जिला उपाध्यक्ष व तहसील संयोजक मुनेंद्र त्यागी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को एक ज्ञापन दिया। जिसमें पत्रकारों के हितों की बात की गई जैसे पत्रकारों के स्वास्थ के लिए उच्च स्तरीय अस्पतालो में निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने आवागमन के लिए मुफ्त परिवहन सेवा तथा युवा पत्रकारों को पांच हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय व 60 साल से ऊपर के पत्रकार को ₹10000 प्रतिमाह मानदेय देने की बात कही। वही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। वही उम्मीद जाहिर की कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों के हित में सभी मांगों को मानकर अपने सरल हृदय का परिचय देंगे। इस मौके पर ज्ञापन देने के बाद मुनेंद्र त्यागी ने उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव से कहा कि तहसील स्तर पर किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार हित सर्वोपरि है और रहेगा एसडीएम अखिलेश यादव ने भी सभी पत्रकारों को आश्वासन दिया तहसील स्तर पर उनकी कोई भी समस्या हो वह बताएं निदान किया जाएगा। इसके बाद सभी पत्रकारों ने तहसील के पास शहीद दिवस पर पहुंचकर भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी, तहसील अध्यक्ष आशीष चौधरी, जिला कानूनी सलाहकार वरिष्ठ एडवोकेट मोहम्मद असलम, तहसील महामंत्री उसमान अली, तहसील मंत्री गौरव, तहसील मंत्री मुन्तियाज अली, लोकेंद्र सिंह, पंकज त्यागी, मोबीन सलमानी, सचिन कश्यप, रजनीश विश्वकर्मा, अनील शर्मा, अर्जुन देशवाल, परविंदर चौधरी, नरेश कुमार, इसरार अंसारी, अमित कांबोज, सोनू भड़ाना, अशोक चौहान, नितिन कश्यप, असलम आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment