चोर मस्त, पुलिस पस्त
बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक छाया हुआ है। दो माह में लगभग आधा दर्जन से अधिक नलकूपों पर चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस ने आज तक चोरों को पकड़ना तो दूर रिपोर्ट भी दर्ज करना गवारा नहीं समझा। पुलिस ने अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया है। चोर चोरी कर आसानी से निकल जाते हैं। यह मामला मंगलवार की देर रात्रि ग्राम मोड़कला के जंगल में सामने आया है। जिसमें लगभग दो नलकूपों पर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए।पीड़ितों ने थाने पर आकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।घटना संख्या-1 गांव मीरपुर कला में 28 अगस्त को मंदिर में चोरी हुई थी। जिसमें तहरीर दी गई ।लेकिन अभी तक चोरी का खुलासा नहीं किया गया है।घटना संख्या-2 गांव समसपुर के पास फार्म के गेट पर दो गेट चोरी हो गए थे। जिसमें मालिक के नौकर ने इस बाबत तहरीर दी गई थी। लेकिन अभी तक चोरी का खुलासा नहीं किया गया है।घटना संख्या-3 कस्बा रामराज में बैटरी की दुकान पर बैटरी सेल्फ आदि चोरी हो गए थे। जिसमें दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
घटना संख्या-4 गांव मोहम्मदपुर शकिस्त में लगभग दर्जनों किसानों की ट्यूबवेल पर अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए थे। लेकिन आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया गया।
घटना संख्या-5 बहसूमा में लगभग 12 किसानों के नलकूपों पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए थे। लेकिन इस मामले में भी पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया गया।घटना संख्या-6 गांव मोड़खुर्द में आधा दर्जन किसानों की नलकूपों पर चोरी की गई थी। लेकिन इस घटना में कोई खुलासा नहीं किया गया।घटना संख्या-7 गांव झुनझुनी बाईपास मार्ग पर नवंबर माह में धर्म कांटे पर चोरों ने चोरी कर फरार हो गए थे। अभी तक किसी मामले का खुलासा नहीं किया गया।घटना संख्या-8 क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त में 9 नलकूपों पर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए थे। अभी तक मामले का खुलासा नहीं किया गया।
इसके अलावा गांव मोडकला में मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने 2 नलकूपों पर चोरी कर हजारों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। लेकिन आज तक पुलिस ने किसी भी मामले का खुलासा नहीं किया है।