लखनऊ ब्रेकिंग
बच्चों के खेल में छिड़ा विवाद अजीज नामक व्यक्ति ने आलम नामक व्यक्ति पर किया लोहे के राठ से वर हुआ लहूलुहान
ठाकुरगंज के आता सितारा बेगम में पीड़ित आलम के मुताबिक बच्चे खेल रहे थे मैच
घर में बोल जाने से जब बच्चा मांगने पहुंचा महिलाओं ने की गाली गलौज
पीड़ित आलम ने जब विरोध जताया तो अजीज नामक व्यक्ति ने आलम के सर पर लोहे की रॉड से किया वार और चले गुममें
जिससे आलम लहूलुहान हो गया
बवाल ज्यादा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने 112 दी सूचना
सूचना मिलते ही 112 और स्थानीय थाना चौकी इंचार्ज हिमाचल मौके पर पहुंचकर मामले को कराया शांत
पीड़ित को भेजा मेडिकल के लिए
थाना ठाकुरगंज की हुसैनाबाद चौकी के अंतर्गत आता सितारा बेगम का मामला