राम कथा का तीसरा दिन आज कथा का प्रसंग राम का जन्म उत्सव कथावाचक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की*
डॉ. कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर श्री राम कथा के आयोजन में कथावाचक स्वामी सुधीरा नन्द जी महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की आपको बताते चलें कि गोंडा शहर में श्री राम कथा का आयोजन प्रगति भारती के तत्वाधान में कथा स्थल गोनार्द लान कथा हो रही है आज तीसरा दिन प्रसंग राम का जन्म उत्सव व्यास पीठ पर कथावाचक स्वामी सुधीरा नन्द जी महाराज कथा कह रहे हैं कहा भगत सिंह पड़ोसी के घर न पैदा हो आपके घर में पैदा देश सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं कहा कि हम कोई राजनीति नहीं करते हैं सही बात है उसको कहने में कोई गुरेज नहीं है जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनी है प्रदेश में पत्थर की घटना नहीं हो रही है पत्थरबाज अब पत्थर नहीं मारते हैं क्योंकि बाबा का बुलडोजर पहुंच जाता है भाई तो पत्थर मारने वालों के घर बुलडोजर घर गिरा देता है भय डर तो बना है हम राजनीति नहीं करते हैं भक्तों ने ताली बजाई कथा सुनने के लिए महिलाएं बच्चे संभ्रांत व्यक्त भक्तगण भारी संख्या में रहे मौजूद। कथा सुनने आए डॉ शारदा प्रसाद पांडे महेंद्र सिंह, सोनी सिंह एसपी सिंह विनोद शुक्ला कथा में सहयोग डॉ ओ, यन, पांडे डॉ आर,यन, पांडे, बृज किशोर तिवारी, सरोज अग्रवाल, आरती के बाद प्रसाद का किया गया वितरण
विजुअल