10 साल से सड़क टूट गई है गड्ढों में गड्ढा दुर्घटनाएं होती अधिकारी की है लापरवाही*

10 साल से सड़क टूट गई है गड्ढों में गड्ढा दुर्घटनाएं होती अधिकारी की है लापरवाही*

डॉ कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा

खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर बरसात के बाद उत्तर प्रदेश में टूटी-फूटी गड्डा वाली सड़कों की मरम्मत और गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागों को गांव और शहर दोनों जगह की सड़कों को गुड्ढा मुक्त करने के लिए तीन महीने का समय सीमा दिया था वही आज भी गोंडा में कई जगह ऐसी सड़के हैं जो अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं किए गए हैं विभाग की लापरवाही कहें या जनप्रतिनिधि उदासीनता सड़कों में गड्ढे में गड्ढा है आए दिन दुर्घटना से लोग शिकार होते हैं 4 किलोमीटर सड़क जो गोंडा विधानसभा क्षेत्र में पढ़ती है झंझरी ब्लॉक के ग्राम पिपरा पदुम कौड़िया संपर्क मार्ग में जुड़ता है गंगा धाम स्टेशन वाली सड़क संपर्क मार्ग को जोड़ती है लगभग 10 साल से सड़क टूट गई है गड्ढों में गड्ढा हो गया है यहां ईंट के 4 भट्टे हैं ओवरलोड गाड़ियां आती जाती हैं गांव के लोग सड़क किनारे रहने वालों का हर दिन खतरा बना रहता है गांव के लोगों का कहना है कि बरसात में तो इधर से लोग आजाद पैदल नहीं जा सकते हैं मोटरसाइकिल नहीं लेकर चल सकते हैं दुर्घटनाएं होती है लोग गिरते हैं चोट खाते हैं घायल होते हैं वही जनप्रतिनिधि विधानसभा चुनाव में वादा करके चले आज तक सड़क नहीं बनाई गई ।

Related posts

Leave a Comment