वनवासियों के मसीहा संजय टाइगर रिजर्व में फंसे मजदूर युवाओं के हृदय सम्राट अपने क्षेत्र वनांचल बनवासियों गरीब मजदूरों का इकलौता बेटा
बनवासियों के तरफ से युवा समाज सेवक इंजीनियर विपिन पटेल (विकी बाबा) ने ब्यौहारी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के लिए लेटर लिखा और मिलकर अवगत कराया की सीधी जिला के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत कई पंचायत दुबरी कला, चिनगवाह, डेवा, देउमठ, खरबर, उमरिया, पिपराही अंतर्गत निवास रन लोगों के तमाम मूलभूत सुविधा रोड, पुल, टेलीफोन लाइन, आवास योजना, विद्युत वितरण ,बरसाना ,नामांतरण, स्वास्थ्य केंद्र ,तेंदूपत्ता ,और 12 फीट ऊंचाई जालीदार तार, दूसरे टाइगर रिजर्व से आदमखोर जानवर टाइगर लाकर हमारे संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ दिया जाता है जिससे आए दिन लोगों के साथ घटनाएं होती है
(विक्की बाबा )राहुल गांधी जी से अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पटेल साहब चर्चा किये और बोले की जनता बहुत आक्रोशित है वनवासी जनता यह भी ठान ली है कि
बताए गए बिंदुओं पर काम शुरू नहीं हुआ तो आक्रोशित जनता बनवासी आदिवासी सभी पूर्ण रूप मतदान बहिष्कार करेंगे इसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी हम बनवासी कई बार कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं जिसकी ओ.सी.कॉपी भी हमारे पास है लेकिन अभी तक शासन प्रशासन की ओर कोई कार्रवाई नहीं किया गया