खाना बनाते समय घर में आग लगने से गृहस्थी का सामान राख
खीरों रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र ग्राम हरदी के शिवपुर हुसैनाबाद गांव निवासी सुदेश पत्नी सुनीता उम्र 45 वर्ष सुनीता अपने घर पर सुबह खाना बना रही थी। उसी समय चूल्हे से चिंगारी निकलने से डिब्बे रखे पेट्रोल से आग लग गयी।आग की लपटे इतनी तेज थी। जिससे गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूपसे झुलस गए। सुनीता पत्नी सुदेश 45 वर्ष,रोशनी पुत्री सुदेश 17वर्ष अरुण पुत्र राजेन्द्र 19वर्ष तीन लोग आग की चपेट में झुलस गए वही ग्रामीणों की मदद से घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खीरों लाया गया। वहीं डॉक्टरों ने उपचार के बाद सुनीता पत्नी सुदेश 45 वर्ष को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आग लगने से लगभग पचास हजार रुपए का नुकसान हो गया है। बाहर रखे कई बोरी गेहूं व चावल और घर का सामान जलकर राख हो गया है। गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया घर में किसी प्रकार का कोई सामान नहीं बचा है कपड़े भी नहीं रहे सारे कपड़े जलकर राख हो गए। वही सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल नरेश तिवारी व हरदी ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि सार्जन जांच कर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी है। डॉ मनोज मिश्रा ने बताया आग की चपेट में आने से 3 लोग घायल हुए थे जिसमें से एक महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है घायलों का उपचार किया जा रहा है। वही सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल नरेश तिवारी व हरदी ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि सार्जन जांच कर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी है।