तारों में उठी चिंगारी से जली गन्ने की फसल
फोटो परिचय:-खेत में जला पडा गन्ना
बहसूमा। गांव मोड़कला के जंगल में विद्युत तार में चिंगारी उठने से गन्ने की फसल में आग लग गई। आग लगने से 2 किसानों की गन्ने की फसल जल गई। गांव मौडकला निवासी ओमवीर सिंह व सुकपाल सिंह के खेत के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है। शनिवार दोपहर बिजली के तार में चिंगारी उठने से किसानों के गन्ने की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग को बुझाया। आग से 2 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ओमवीर व सुकपाल के खेत में गन्ने की फसल को रितेश व इंदर ने ठेके पर बो रखी थी। पीड़ित का कहना है कि गन्ने की फसल जलने से काफी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि कई बार लिखित में शिकायत करने के बावजूद भी जर्जर तारों को बदला नहीं जा सका है। लाइन काफी नीचे लटकी हुई है जिसमें गन्नों की बुग्गी भी अड जाती है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।