तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के दूसरा दिन में खुब खेले बच्चे
स्पोर्ट मीट प्रतियोगिता में खेलते हुए छात्र छात्राएं
बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर और आकाश में गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। सचिव ने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल-कूद हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है तथा हमें इनमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। आज भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। जिसमें खो-खो, कबड्डी रिले रेस, 200 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता खेली गई। फाइनल रिजल्ट शनिवार आएगा। सभी बच्चे खुशी के साथ इन प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने कहा कि जीतने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इन सभी प्रतियोगिताओं के इंचार्ज अमित गौतम, विशाल लोमेश, शिवम तिवारी, गौरव यादव सभी अध्यापक सहयोग कर रहे हैं।