गोंडा हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों का पालन किया हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता
रिपोर्ट गणेश दत्त पांडे पंचायत प्रभारी गोंडा
गोंडा आज दिनांक 1011 2022 को ब्लाक इटियाथोक के अंतर्गत ग्राम सभा भवन या पुर में हिंदू युवा वाहिनी के मंत्री भाई राजेश ओझा के दिशानिर्देशों पर विश्व हिंदू परिषद का चल रहे हित चिंतक सदस्यता अभि यान के मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक परम आदरणीय शारदा कांत पांडे जी भगवान चरण ओझा प्रखंड इटियाथोक संयोजक जी श्याम शास्त्री धर्माचार्य प्रमुख चतुर्वेदी जी अशांति जी चतुर्वेदी जी राज पांडे जी रमन मिश्रा जी मोहित तिवारी जी और समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे बताते चलें यहां के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी गण जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे इन्हीं के बीच परम आदरणीय विश्व हिंदू परिषद के संयोजक शारदा कांत पांडे जी ने सदस्यता ग्रहण करवाई धनंजय तिवारी जी आनंद विक्रम जी देव नारायण तिवारी जी एवं सभी पदाधिकारी के समक्ष करीब सैकड़ों से अधिक लोगों ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का सदस्यता ग्रहण किया