गरुड़ के चोरसो बंगला स्टेट में स्थित भ्रामरी होमस्टे एवं ट्री हट्स में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

गरुड़ के चोरसो बंगला स्टेट में स्थित भ्रामरी होमस्टे एवं ट्री हट्स में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

 

गरुड़ विकासखंड के चोरसो बंगला स्टेट में स्थित भ्रामरी होमस्टे एवं ट्री हर्ट्स में अभी-अभी गैस रिसाव के कारण भयंकर आग लग गई।जिसमें संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है बताते चलें कि चोरसो बंगला स्थित भ्रामरी होमस्टे में दोपहर में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव के कारण आग लग गई देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया हादसे में होम स्टे संचालक चंद्रशेखर पांडे को 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है वहीं पीड़ित ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग उठाई है। वही भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट,भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष एडo जगदीश चंद्र आर्य,भाजपा नेता दिनेश बिष्ट,महेश बिष्ट ठाकुर,उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह,राकेश कुमार आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया।

बागेश्वर गरुड़ से अखिल आजाद जोशी की रिपोर्ट।

Related posts

Leave a Comment