*आशा बहू ने विकलांग 9 माह की गर्भवती महिला से की मारपीट प्रसब दौरान महिला की मौत*
सांडी- थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में आशा बहू ने विकलांग 9 माह की गर्भवती महिला से मारपीट की है जिससे प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो गईथाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी संतोष का आरोप है पाचदिन पूर्व गांव निवासी आशा बहू ने उसकी विकलांग और 9 माह की गर्भवती पत्नी कोघसीट घसीट कर मारा पीटा था शनिवार कि सुबह प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा में भर्ती कराया गया जहां प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गईफिलहाल सांडी पुलिस ने सुरसा थाने का मामला होने की बात कहकर पीड़ित को थाने से वापस कर दिया