पेयजल योजना का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
– वृहद योजना बनाने के बाद भी नहीं मिल रहा लाभ
– बद्रीनाथ गांव व स्कूलों को भी लाभान्वित करने की मांग
बागेश्वर,
पेयजल योजना का लाभ नहीं मिलने पर बद्रीनाथ गांव तथा स्कूल को लाभ नहीं मिल रहा है। नाराज ग्रामीणें ने इस समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में वृहद पेयजल योजना का निर्माण हो रहा है, उसके बाद भी उनके गावं को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बकड़चू से खड़ेरिया तक योजना का पुर्ननिर्माण का कार्य चल रा है। जिसमें बद्रीनाथ तथा सेवित क्षेत्र में स्थापित राजकीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल को इस पेयजल योजना से वंचित रखा गया है। जिस कारण ग्रामवासियों व विद्यालय में अध्ययरत बच्चों को साल भर पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पांच सितंबर 2019 को अधिशासी अभियंता जल निगम को उनकी समस्याका ज्ञापन दिया था।पर विभाग द्वारा नहीं सुनी गई। उन्होंने पेयजल योजना से बद्रीनाथ गांव व विद्यालयों को लाभ पहुंचाने की मांग की है। मांग करने वालों में नारायण राम, भुवन राम, दीपा देवी, देवकी देवी, तारा देवी, भुवन राम, धनी राम, प्रेमा आर्या, दिनेश राम कमला देवी तथा पार्वती देवी आदि शामिल रहे।
बागेश्वर से गोविन्द सिंह की रिपोर्ट।