बहनोई ने साले पर धारदार हथियार से हमला कर किया लहुलुहान,भांजी भी घायल
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय थाना कोतवाली अन्तर्गत एक गाँव में अपनी भांजी को लेकर उसके ससुराल भेजने जा रहे व्यक्ति पर उसके बहनोई ने ही हमला बोल दिया जिससे वह और उसकी भांजी घायल हो गई।मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संपूर्ण प्रकरण थाना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत नारायनपुर मांझा से जुड़ा है। मामले में रूबी यादव पत्नी माधवराज यादव निवासिनी ग्राम चिर्रहन पुरवा नरायनपुर मांझा द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे वह अपने मामा पिन्टू यादव उर्फ राज कुमार पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी सकरौरा पश्चिमी कर्नलगंज के साथ अपने ससुराल जा रही थी, तभी रास्ते में विपक्षी पूनम पत्नी राकेश यादव, राकेश यादव पुत्र नरेश महंत तथा ननका देवी पत्नी गया प्रसाद उसके घर से पचास मीटर पहले ही हाथ में हंसिया व लाठी डंडा लेकर हमला बोल दिए तथा उसे व उसके मामा को मारपीट कर घायल कर दिया। यही नहीं दर्ज मामले में पीड़िता ने आरोपियों पर ग्यारह सौ रुपए, बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस छीनने के साथ जानमाल की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।