शाहपुर बटावली में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के शाहपुर बटावली में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बिनू गांव शिखेड़ा प्रथम रहा। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान 16 मीटर दौड़ में बीनू गांव शिखेडा प्रथम, प्रित गांव शाहपुर पीपलेडा द्वितीय व सुंदर गांव केली तृतीय स्थान पर रहे। बता दें कि बहसूमा क्षेत्र के गांव शाहपुर बटावली में गौरव गुर्जर जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत है उन्होंने एक 1600 मीटर दौड़ का आयोजन कराया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए गौरव गुर्जर ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना को बल मिलता है और शरीर मजबूत और बलवान बनता है उन्होंने कहा कि आज खेलों में करियर की अपार संभावनाएं हैं युवा अपने पसंदीदा खेल को चुने और उसमें सफलता हासिल करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करें। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ी को 11000 रूपए, द्वितीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 5100 रूपए व तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 3100 रूपए ट्रॉफी व किट देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर गौरव गुर्जर, गुरबचन सिंह प्रधान बटावली, जगपाल प्रधान शाहपुर, अंशुल ढाका, नकुल कंसल, डॉक्टर रविंद्र चौहान , सत्यवीर यादव , प्रवेंद्र लांबा,जयकरन ढाका आदि उपस्थित रहे।