शांति भंग के आरोप मे एक अभियुक्त गिरफ्तार
पैकोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बसहा का एक ब्यक्ति जो अपने गाँव एक महिला से कुछ कहा सुनी कर रहा था जिस कारण शांति ब्यवस्था भंग होने के आशंका मे धारा151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया अभियुक्त गोविन्द पुत्र राम सागर निवासी बसहा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती गिरफ्तार करने वाली टीम पैकोलिया थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ,व. उ.नि. मुनीन्द्र त्रिपाठी,का0 अविनाश चौहान