खाते की भूमि पर जबरन कब्जा करने की हुई शिकायत
रंजीत तिवारी
उपजिलाधिकारी ने मामले में कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्यवाही करने का दिया निर्देश
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अल्लीपुर गोकुला गांव निवासी कुंवरपाल ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसके नाम दर्ज कागजात खाते की भूमि पर गांव के ही कुछ लोग जबरन ईंट रखकर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। मना करने पर गाली देते हुये आमादा फ़ौजदारी हो रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि भूमि कब्जा करने वाले लोग हत्या जैसे गंभीर अपराध पूर्व में कारित चुके हैं। जिसकी हनक दिखाकर गांव से भगाने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मामले में कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।