*जान से मारने की नियत से सुतली बम, लाठी डण्डे व असलहे से हमला करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तारः-*
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा..
ग्राम खिरौरामोहन थाना कोतवाली देहात गोण्डा में पुरानी रंजिश व राजस्व टीम की पैमाइश से नाराज होकर ग्राम प्रधान खिरौरा मोहन व उसके सहयोगियों द्वारा विपक्षी सुभाष चन्द्र शुक्ला के घर पर सुतली बम व लाठी डण्डे व असलहे से हमला कर दिया। जिसमें सुभाष चन्द्र शुक्ला व मनोज कुमार उपाध्याय, नीरज उपाध्याय को चोटें आयी है। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 516/2022 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है। जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर 10 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है जिनको जेल भेजा जा रहा है। चूंकि मौके पर सुतली बम के अवशेष मिले है बाद परीक्षण विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की बढ़ोत्तरी की जाएगी।