*हिस्ट्रीशीटर ने पत्रकार का गिरेबान खींचते हुए जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज*
बेलरायां खीरी हिंदी दैनिक न्यूज़ पेपर के पत्रकार को हिस्ट्रीशीटर इसराइल पुत्र अबदुल्लाह निवासी कुसाही कोतवाली तिकोनिया जोकि सातिर किस्म का अपराधी है जिसके उपर वन विभाग सहित दर्जनों मुकदमा दर्ज हैं। सातिर किस्म का अपराधी इसराइल पुत्र अबदुल्लाह ने बेलरायां चौराहा पे हिंदी दैनिक न्यूज़ पेपर के पत्रकार से कहा की तुमने जो हमारी जंगल से बोटिया लाने की जो खबर छापी तो हमको तुम जानते नही हो तुमरे जैसे पत्रकार हमारी जेब मे रहते और गंदी गंदी गाली देते हुए पत्रकार का गिरेबान पकड़ कर खीचने लगा और धमकी देते हुए कहा की तुम हमको जानते नही हो मार के फेक देंगे कोई तुमहरा पता भी नही लगा पायेगा चौराहा पर मैंजुद लोगो ने पत्रकार को बचाया इसराइल पुत्र अबदुल्लाह ने पत्रकार को गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया बीच चौराहा पे इस तरह खुले आम एक सातिर अपराधी ने पत्रकार को धमकी देना क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है पीड़ित पत्रकार अफजल अली ने तिकोनिया कोतवाली मे दर्ज कराया मुकदमा।