जालसाज महिला के खिलाफ पीड़ित ने माल थाने में दिया प्रार्थना पत्र

जालसाज महिला के खिलाफ पीड़ित ने माल थाने में दिया प्रार्थना पत्र

महिला ने 2 लोगों को बनाया अपना शिकार पाँच लाख के उपर की रकम हड़पी

मलिहाबाद लखनऊ

लखनऊ के मलिहाबाद माल थाने में रविवार को मलिहाबाद थाने के रहने वाले मोनू सिंह ने लिखित शिकायती पत्र दिया जिसमे माल थाने की रहने वाली रेखा देवी पर जालसाजी धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया पीड़ित ने बताया करीब 1 साल पहले लखनऊ के बुद्धेश्वर मंदिर में रेखा और मोनू ने शादी की थी जिसके साक्षय आज भी मोनू के पास मौजूद हैं कुछ महीने साथ रहने के बाद रेखा के कहने पर मोनू ने अपने खेत बेचकर रेखा देवी को स्विफ्ट कार कपड़ों का शोरूम मोबाइल टेबलेट और मकान भी खरीदा था
लगभग 3 महीने एक किराए के मकान में साथ रहने के बाद रेखा देवी मोनू को छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर माल के अपने पुराने घर में रहने लगी इसी की तर्ज पर धोखाधड़ी की दूसरी घटना उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के शैलेंद्र ने भी शिकायती पत्र दिया जिसमें लगभग 2 महीने पहले रेखा देवी को अलग-अलग माध्यमों से 45000 की धनराशि शैलेंद्र से ली 2 महीने बीत जाने के बाद जब वह पैसे लेने उस के घर माल गया तो उसे भी छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी उल्टा शैलेंद्र पर ही कानूनी कार्यवाही की पीड़ित शैलेंद्र सिंह ने बताया मेरे पास आज भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के सभी रिकॉर्ड है पर माल थाना प्रभारी हमारी सुनने को तैयार नहीं है जबकि रेखा देवी पूर्व से अलग-अलग लोगों के साथ शादी करके या फर्जी आरोपों में फंसा देने की धमकी देकर लोगों को अपना शिकार बनाती हैं हम दोनों ने इसीलिए माल थाने में लिखित शिकायत पत्र दिया है दूसरा कोई व्यक्ति शिकार ना हो पाए
वही इन दोनों मामलों पर प्रभारी निरीक्षक माल ने बताया दोनों व्यक्तियों का शिकायती पत्र मुझे प्राप्त हुआ है अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई है

Related posts

Leave a Comment