गरुड नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत मीट मांस की दुकानों को किया गया सील
गरुड़ से अखिल आजाद की रिपोर्ट।
नगर पंचायत गरुड क्षेत्र अंतर्गत मीट मांस की दुकानों को सील कर दिया गया है तहसील प्रशासन नगर पंचायत व पशुपालन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण के तहत बिना लाइसेंस व मानकों के विरुद्ध चल रही मीट की दुकानों को सील कर दिया है।तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने बताया कि गरुड नगर पंचायत क्षेत्र में मीट मांस की दुकानों का मानको के विरुद्ध संचालन किया जा रहा था। प्रशासन की टीम द्वारा सभी नियम विरुद्ध चल रही मीट मांस की दुकानों को सील कर दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार तितिक्षा जोशी, ईओ नगर पंचायत जीएस गढ़िया,पशुचिकित्साधिकारी डॉ पंकज पाठक समेत थाना बैजनाथ के कर्मचारी मौजूद थे।