उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ जनपद गोंडा की बैठक सम्पन्न
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
गोण्डा। नगर के बड़गांव स्थित उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय नेशनल पब्लिक स्कूल में प्रदेश उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में वित्त विहीन विद्यालय के सेवक एसपी गुप्ता ने कहा। कि सरकार आने वाले समय में नित्य नए कठोर नियम बनाकर वित्तविहीन स्कूलों का शोषण कर रही है।और छोटे स्कूलों को समाप्त कर गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है।जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य सस्ता और सभी के लिए सुलभ होना चाहिए। फिर भी हमारे प्रदेश की सरकार वित्तविहीन स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार/दोहन कर रही है। नित्य नए-नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। कठोर नियम बनाकर उनका शोषण किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे प्रदेश के सभी बच्चे, निर्बल व मध्यम वर्ग के लोग शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्रा जी ने कहा कि 2 अक्टूबर को जिला अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से मान्यता सरल करने हेतु भी ज्ञापन दिया जाएगा और वित्तविहीन विद्यालय की जन समस्याओं को सुनने के लिए सभी स्कूलों का भ्रमण कर सभी स्कूलों को जोड़ा जाएगा। और सभी प्रबधकों को बिना भेदभाव किए एक संगठन के बैनर से जोड़ा जाएगा और सभी के साथ सहयोग करने की भावना पैदा की जाएगी। बैठक में उपस्थित, रितेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य गीता इंटरनेशनल स्कूल ने स्कूल संचालन में आने वाली कठिनाइयां व उनके निदान पर चर्चा की। इस पर सभी सदस्यों ने समर्थन किया और बैठक की कार्रवाई स्थगित की गई। बैठक में ऐश्वर्य प्रियदर्शी गुप्त, पंकज भारती, हनुमान प्रसाद जोशी, बुद्ध प्रकाश मौर्य, पवन पाठक, खेमचंद वर्मा, अमित वर्मा, वेद प्रकाश, मनोज कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार, मनोज कुमार जायसवाल, अनुराग अग्निहोत्री,रामकुमार राव, दिव्य रतन गौड़ और कई स्कूल के प्रबंधक उपस्थित रहे।