ककराही गांव में गणेश लक्ष्मी जी मूर्ति हुई विराजमान
धनतेरस पर्व से ही पूजा अर्चना कार्य प्रारम्भ
केकराही,सोनभद्र (संवाददाता)।
कर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककराही गांव में विगत कई वर्षों से लगातार श्री गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापना कर पूजा पाठ कार्य सुरु कर दिपावली के बाद विसर्जन किया जाता रहा है। इसी परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी पूजा अर्चना का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना सुरु कर दी गई है। जिसमे पहले दिन से ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गणों का दर्शन पूजन के लिए आना जाना लगा हुआ है। कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द मौर्य व पदाधिकारी अरविंद कुमार विश्वकर्मा,( हेमन्त), आनन्द केशरी संजीव पटेल हिन्दुस्तानी,विवेक मिश्रा, अखिलेश दुबे, मिथलेश दुबे, , सूरज पटेल, सुराज सेठ,विक्की मोदनवाल, सोनू विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार मौर्य, राहुल चक्रवर्ती, अरबिंद ने बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देशन एवम कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के देख रेख में पूजा पांडाल में उपस्थित राजेन्द्र प्रसाद पांडेय आचार्य ने बताया कि विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी गणेश जी के प्रतिमा की स्थापना कर दी गई है।