गोण्डा बिग ब्रेकिंग
गोण्डा के नबाबगंज कस्बे के पास इलाके में करीब आठ बजे हुआ धमाके दार विस्फोट
धमाकेदार विस्फोट के साथ दो मंजिला इमारत मिंटो में हुआ धाराशाही।
धमाके का कारण अभी स्पष्ट नही,पुलिस कर रही हैं जांच
धमाके के बाद बिल्डिंग में दबकर खैरौल निशा उम्र 52 वर्ष की हुई अस्पताल ले जाते समय मौत
मृतिका का पुत्र इब्राहिम उम्र 32 गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफेर
घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी पुलिस बल के साथ मौजूद मलबे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी शांति व्यवस्था कायम पुलिस के द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है
वाइट अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज गोंडा
गोण्डा से डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा