, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*दीपावली के पावन पर्व में लाइट का तार ना जोड़ने पर सुरेश लाइनमैन व उसके साथी की लोगों ने की जमकर पिटाई*
जनपद बहराइच के पावर हाउस
बेहड़ा में तैनात संविदा कर्मी सुरेश लाइनमैन को लोगों के द्वारा फोन से बताया गया कि दीपावली के त्यौहार में लाइट का तार टूटा हुआ है कृपया आप जुड़वा दीजिए जिस बात को सुरेश लाइनमैन ने नहीं माना और राजापुर चौराहा क तार ना जोड़ने पर सुरेश लाइनमैन की लोगों के द्वारा जमकर की गई पिटाई जो कि बताते चलें परचून दुकान पर सामान खरीद रहे थे सुरेश लाइनमैन तभी सुरेश लाइनमैन चकिया विपक्षी रईस की दुकान पर गए थे सामान लेने त्यौहार की छुट्टी होने पर सुरेश लाइनमैन के पास तार जोड़ने को सूचना दी गई थी जिस पर सुरेश लाइन मैन ने कहा कि दीपावली की छुट्टी है अभी तार नहीं जोड़ सकता आपका तार छुट्टी के बाद जुड़वा दिया जाएगा जिससे लोग त्योहार को लेकर भड़क गए और बातों बातों में सुरेश लाइनमैन की जमकर पिटाई कर दी तभी लाइनमैन सुरेश ने थाना खैरी घाट में पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*