तहसील जमुनहा के सभागार में राशन कार्ड मेगा कैंप का आयोजन।

तहसील जमुनहा के सभागार में राशन कार्ड मेगा कैंप का आयोजन।

 

 

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा तहसील जमुनहा के के सभागार में राशन कार्ड मेगा कैंम्प का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया इस मौके पर महेश मिश्रा ओम जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, आपूर्ति अधिकारी जमुनहा राजेश सिंह, नायब तहसीलदार शुभम तिवारी ,क्षेत्र की राशन कार्ड बनाने के लिए कैंम्प का आयोजन जिला अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर किया गया जिसके अंतर्गत पात्र गृहस्ती एंव अंतोदय के नए कार्ड बनाए जाने हैं इस संबंध में आपूर्ति अधिकारी सिंह साहब ने बताया कि जो लोग गरीब हैं असहाय हैं और पात्रता में आते हैं उनका नया कार्ड बनाया जा रहा है जिन्हें सरकारी राशन की दुकान से प्राप्त कर सकेंगे तथा मौके पर कैंप में 3 कार्ड अंतोदय एवं 20 पात्र गृहस्थी कार्ड जारी किया गया । कैम्प

 

मे 3 अंतोदय एवं पांच पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को उपजिला अधिकारी जमुनहा प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी आपूर्ति अधिकारी राजेश सिंह द्वारा वितरण किया गया । नए कार्ड बनाने के लिए व यूनिट बढ़ाने के लिए कैंप लगाया गया है। इसमें क्षेत्र के पात्र व्यक्ति अपना नया राशन कार्ड / संशोधन करवा सकते हैं जिससे सरकार की मन्सा अनुरुप कार्य हो सके और गरीब लोगों को उनका हक राशन मिल सके ।

Related posts

Leave a Comment