*भारतीय किसान यूनियन अवध द्वारा पांचवें दिन भी धरना जारी* ताहिरखान ,भारतीय किसान यूनियन अवध संगठन के द्वारा पिहानी के परगना पंडरवा से अन्य कई गावों तक जाने वाली लोक निर्माण विभाग हरदोई द्वारा निर्मित सड़क व खंड विकास पिहानी द्वारा बन रहे नाले को अधूरा छोड़ कर लापवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आक्रोशित दिखे ग्रामीण
गड्ढों में तब्दील होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो गई है जिससे राहगीरों को हो रही समस्या को लेकर आज तालाब जैसे गड्ढों में किसानों के द्वारा मछली पकड़कर प्रदर्शन कर , लोक निर्माण विभाग हरदोई के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए
किसान नेताओं के द्वारा यह कहा गया कि प्रदर्शन कर लोक निर्माण विभाग हरदोई की आंखें खोलने का काम किया जाएगा