अवैध मिट्टी खनन की खबर कवरेज करने गए पत्रकार के साथ दबंगों ने मारपीट कर जानमाल की दी धमकी
(थाने में पीड़ित ने दी तहरीर, थानाध्यक्ष ने पत्रकारों को शीघ्र ही मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन)
कटरा बाजार गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरवा के मजरा घूरन पुरवा के बगल ग्राम बरांव में जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन की खबर कवरेज करने को लेकर एक पत्रकार के साथ दबंग व्यक्ति द्वारा मारपीट करके जान से मारने की धमकी देते हुए फोन छीनकर तोड़ने की धमकी दी गई। जिसके संबंध में पीड़ित पत्रकार ने कटरा बाजार थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। मामले में थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरवा के मजरा घूरन पुरवा के बगल बरांव गाँव से जुड़ा है, जहाँ शनिवार 2 जुलाई 2022 को सुबह जेसीबी के माध्यम से अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। सूत्रों के हवाले से खबर एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को मिली और वह खबर को कवरेज करने के लिए निकल पड़े। मगर वहां का दबंग और मनबढ़ व्यक्ति रेहान खान उर्फ सोनू पुत्र आजाद निवासी ग्राम खिंदूरी ने बुलेट गाड़ी से पहुंचकर पत्रकार से दबंगई पूर्वक गाली गलौज करते हुए मारपीट करके जान से मारने की धमकी देते हुए फोन छीनकर तोड़ने की धमकी दी। जिसके संबंध में पीड़ित पत्रकार ने कटरा बाजार थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। मामले में थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।