शांति भंग में चार लोगों पर हुई कार्यवाही

शांति भंग में चार लोगों पर हुई कार्यवाही

 

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

गोंडा खबर है जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का जहां अलग स्थानों से चार लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है जानकारी के अनुसार दिनांक, 21,6,2022 को थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रवि प्रकाश यादव उप निरीक्षक रजनीश द्विवेदी हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह कांस्टेबल जगदीश समेत दर्जनों पुलिस बल् की टीम ने शमशेर शाह पुत्र शौकत अली अनवर अली पुत्र युसूफ अली निवासी कुकरिहा उक्त थाना व रामचंद्र पुत्र छोटेलाल सहित राजेंद्र पुत्र राम चंद्र निवासी गोपालपुर बर मंडी इटियाथोक को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर कार्यवाही की है

Related posts

Leave a Comment