एसडीएम की अगुवाई में मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी

एसडीएम की अगुवाई में मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी

 

भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवायें बरामद, संदिग्ध औषधियों के लिए गए नमूने

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायत पर एसडीएम की अगुवाई में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। जहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित व नशीली दवाएं बरामद हुईं। तहसील क्षेत्र के पहाड़ापुर चौराहे के समीप संचालित शिव फार्मा नामक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत जिलाधिकारी से गई थी। जिस पर सोमवार को उपजिलाधिकारी हीरालाल के साथ प्रभारी ड्रग्स इंस्पेक्टर प्रीती सिंह व औषधि सहायक आयुक्त मंडल जीसी श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने सोमवार को शिव फार्मा नामक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी किया। ड्रग्स इंस्पेक्टर के अनुसार उक्त मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायत सही मिली। कई प्रतिबंधित दवाएं एवं सीरप भी बरामद हुए, वहीं तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने भी लिए गए हैं। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। इस कार्यवाही से मेडिकल स्टोर संचालकों में काफी हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मेडिकल स्टोर की दुकानें बंद होने लगीं । जबकि क्षेत्र वासियों का कहना है कि यदि तहसील क्षेत्र में अभियान चलाकर सघन निरीक्षण और औचक छापे मारी की जाय तो बड़े पैमाने पर इस अवैध कारोबार का खुलासा हो सकता है।

Related posts

Leave a Comment