सफिया ने 80 प्रतिशत, दिलरुबा 79 प्रतिशत एवं महक ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व कॉलेज का नाम किया रोशन

सफिया ने 80 प्रतिशत, दिलरुबा 79 प्रतिशत एवं महक ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व कॉलेज का नाम किया रोशन

 

कर्नलगंज/हलधरमऊ गोण्डा।उत्तर प्रदेश में शनिवार को हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें अफताब मेमोरियल इंटर कालेज में हाई स्कूल की परीक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी।

मालूम हो कि इस परीक्षा में हलधरमऊ क्षेत्र मोहम्मदपुर की छात्राओं सफिया 80 प्रतिशत, दिलरुबा 79 प्रतिशत के साथ महक ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार कॉलेज का नाम रोशन किया है। दिलरुबा ने अपने रब का शुक्र अदा करते हुए अपने माता-पिता सहित सभी अध्यापकों को इस कामयाबी का श्रेय दिया, साथ ही साथ सभी पास हुए छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अफताब मेमोरियल इंटर कालेज के संस्थापक हाजी अमिर ने पास हुए छात्र-छात्राओं को मुबारक बाद दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रईसुद्दीन,अंबुज मिश्रा,सहनवाज,सुभान, एस०बी० मिश्रा के साथ तमाम अध्यापकों की मौजूदगी रही ।

Related posts

Leave a Comment